profilePicture

ओके…गरीबों तक लाभ पहुंचाना ही लक्ष्य : त्रिपाठी

फोटो-नेट से सतबरवा(पलामू). राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य गरीब से गरीब व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है. इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा धोती, साड़ी योजना की शुरुआत की गयी है. श्री त्रिपाठी सतबरवा में 4000 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लुंगी वितरण के समय उक्त बातें कहीं. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:48 AM

फोटो-नेट से सतबरवा(पलामू). राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य गरीब से गरीब व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है. इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा धोती, साड़ी योजना की शुरुआत की गयी है. श्री त्रिपाठी सतबरवा में 4000 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लुंगी वितरण के समय उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ऐसी नीति तय करने की बात कही थी, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंच सके. राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात मलाल है कि कुछ वैसे लोग हैं, जो बीपीएल सूची से बाहर हैं, लेकिन वाकई वे जरूरतमंद हैं. आगामी 15 अक्तूबर की कैबिनेट की बैठक में उनके द्वारा यह प्रस्ताव लाया जायेगा, जिसमें बीपीएल सूची बाहर के लोगों को भी योजनाओं का लाभ मिले. उन्होंने कहा कि जो लोग इस योजना का लाभ अभी नहीं ले पाये हैं, उन्हें एक सप्ताह के अंदर लाभ मिलेगा. मौके पर डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा, बीडीओ प्रताप टोप्पो, सीओ डॉ धनंजय, प्रमुख उर्मिला कुमारी, उप प्रमुख अशोक राम, विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद त्रिपाठी, सुरेश चौधरी, आलमगीर आलम, रामाशीष सिंह, शमशुुद्दीन अंसारी, ब्रह्मदेव सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद मंत्री श्री त्रिपाठी ने लहलहे के सेविका व सहायिका को नियुक्ति पत्र भी दिया.

Next Article

Exit mobile version