गरीबों का उत्थान नहीं चाहते विरोधी : त्रिपाठी

चियांकी में धोती, साड़ी, लुंगी वितरण कार्यक्रममेदिनीनगर. राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी ने मंगलवार को गरीबों के बीच धोती, साड़ी, लुंगी वितरण किया. इसे लेकर चियांकी हवाई अड्डा के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सदर प्रखंड के सभी 18 पंचायत के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:48 AM

चियांकी में धोती, साड़ी, लुंगी वितरण कार्यक्रममेदिनीनगर. राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी ने मंगलवार को गरीबों के बीच धोती, साड़ी, लुंगी वितरण किया. इसे लेकर चियांकी हवाई अड्डा के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सदर प्रखंड के सभी 18 पंचायत के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायतों के 5000 गरीबों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी वितरित किया गया. 47 उर्दू शिक्षकों को नियुक्ति व पदस्थापना पत्र दिया गया. मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सरकार की यह कल्याणकारी योजना है. इससे आम गरीबों को लाभ होगा. मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि उनका सोच है कि सरकार की योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. गरीबों को अधिक से अधिक लाभ हो, इसका वे हरसमय प्रयास करते हैं. मगर गरीबों के विरोधियों को यह गले नहीं उतरता है. वे जब भी गरीबों की हित में कोई योजना शुरू करते हैं, तो गरीब विरोधी लोग बेचैन हो जाते हैं और उसका विरोध शुरू कर देते हैं. उन्होंने कहा कि जब सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजना और पीआइपी मोड के तहत गरीबों को बड़े पैमाने पर आवास देने का काम शुरू किया, तो गरीब विरोधी बेचैन होकर इसका विरोध शुरू कर दिये. मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि हो सकता है कि राज्य सरकार की यह कल्याणकारी योजना का भी विरोध लोग शुरू कर देंगे. उन्होंने आम जनता से यह आग्रह किया कि ऐसे गरीब विरोधी शक्तियों को परास्त करने की जरूरत है, तभी गरीबों का उत्थान हो सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जो योजनाएं हैं, उसका लाभ बीपीएल व गैर बीपीएल के लोगों को मिल रहा है. केंद्र प्रायोजित योजना में भी गैर बीपीएल के लोगों को लाभ मिलना चाहिए. मौके पर डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा, डीएसइ, बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, मीडिया प्रभारी नवीन तिवारी, सुधीर दुबे के अलावा कई पंचायतों के मुखिया मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version