23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाकपा : केडी सिंह
मेदिनीनगर. भाकपा के सहायक सचिव केडी सिंह ने कहा है कि पार्टी झारखंड विधानसभा के लिए 23 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि वामदलों से पूर्ण तालमेल, एकता और समझौता के लिए प्रयास जारी है. सीपीआइ एम के साथ एक सीट […]
मेदिनीनगर. भाकपा के सहायक सचिव केडी सिंह ने कहा है कि पार्टी झारखंड विधानसभा के लिए 23 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि वामदलों से पूर्ण तालमेल, एकता और समझौता के लिए प्रयास जारी है. सीपीआइ एम के साथ एक सीट पर तालमेल नहीं हो पाया है, उस सीट पर सीपीआइ के नेता भुनेश्वर प्रसाद मेहता सीपीआइएम के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. भाकपा माले के साथ तालमेल में दो-चार सीटों पर पार्टी को पुनर्विचार करना पड़ेगा, तो पार्टी इसके लिए भी तैयार है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी सभी सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है. धनबल को जनबल से परास्त करने का पूरा प्रयास हो रहा है. अधिकतर वामदल एक जोश, खरोश व नये संदर्भों को नजर रखते हुए मैदान में आयेंगे. भाकपा झारखंड राज्य के संसाधनों, कोयला, लोहा, तांबा, नदी,जंगलों आदि अन्य खनिज संपदाओं के हिफाजत व किसानों की जा रही उपेक्षा,भूमि अधिग्रहण, विस्थापन, पलायन को मुख्य मुद्दा बनायेगी. 60 वर्ष पूरा करने वाले किसानों को 3000 किसान पेंशन के रूप में मिले, सभी सावर्जनिक क्षेत्र में ठेका मजदूरों का स्थायीकरण चुनाव का मुख्य मुद्दा होगा. भाकपा का दावा है कि खुद सीपीआइ दर्जन सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी. अन्य वामदल भी रिकॉर्ड बनायेंगे, इसका प्रयास जारी है. भाकपा झारखंड विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.