ओके….बाबूलाल के नेतृत्व में ही मिटेगा भ्रष्टाचार : राजन(फोटो)

राजन मेहता के नेतृत्व में विश्रामपुर विस में निकला परिवर्तन रथ फोटो-15 डालपीएच-8कैप्सन-रथ को रवाना करते जिलाध्यक्ष व अन्यप्रतिनिधि, पड़वा(पलामू).झाविमो के केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य राजेश कुमार मेहता उर्फ राजन ने विश्रामपुर विधानसभा में परिवर्तन रथ निकाला है. सोमवार को मोरचा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता व श्री मेहता ने पड़वा मोड़ पर हरी झंडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

राजन मेहता के नेतृत्व में विश्रामपुर विस में निकला परिवर्तन रथ फोटो-15 डालपीएच-8कैप्सन-रथ को रवाना करते जिलाध्यक्ष व अन्यप्रतिनिधि, पड़वा(पलामू).झाविमो के केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य राजेश कुमार मेहता उर्फ राजन ने विश्रामपुर विधानसभा में परिवर्तन रथ निकाला है. सोमवार को मोरचा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता व श्री मेहता ने पड़वा मोड़ पर हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि बाबूलाल के नेतृत्व में ही झारखंड का विकास संभव है. भाजपा, झामुमो व कांग्रेस ने राज्य को लूटने का काम किया है. अब राष्ट्रीय पार्टी से राज्य का भला होने वाला नहीं है. केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य राजन मेहता ने कहा कि बाबूलाल के नेतृत्व में ही भय, भूख व भ्रष्टाचार को मिटाया जा सकता है. बाबूलाल ने झारखंड गठन के बाद विकास की जो नींव रखी थी, यदि उस पर कार्य होता तो आज झारखंड की तसवीर कुछ और होती. लेकिन जैसे ही वह विकास शुरू किये थे, राज्य के कुछ विकास विरोधी तत्वों ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की साजिश की. उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. इस क्षेत्र से अभी तक जो भी जनप्रतिनिधि हुए, सबों ने केवल अपनी तिजोरी भरने का काम किया है. इस मौके पर छतरपुर विस प्रभारी हाजी संजर नवाज, प्रभात भुइयां, मिथिलेश विश्वकर्मा, मिथिलेश सिंह, अजय राम, धर्मेंद्र ठाकुर, अनिल चंद्रवंशी, मुन्ना पांडेय, संजीव मेहता, दिनेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version