वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
मेदिनीनगर. पुलिस लाइन में मानवाधिकार पर बुधवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रमंडल के तीनों जिले के पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. निर्णायक के रूप में पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश व पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार थे. यह बताया गया कि इस वाद विवाद में जो सफल हुए हैं, उनकी सूची मुख्यालय में […]
मेदिनीनगर. पुलिस लाइन में मानवाधिकार पर बुधवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रमंडल के तीनों जिले के पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. निर्णायक के रूप में पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश व पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार थे. यह बताया गया कि इस वाद विवाद में जो सफल हुए हैं, उनकी सूची मुख्यालय में भेजी जायेगी. चर्चा के दौरान मानवाधिकार पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस प्रतियोगिता में एसडीपीओ राहुलदेव बड़ाइक, रेहला, गढ़वा सहित कई थानों में पदस्थापित पदाधिकारियों ने भाग लिया.आज जीएलए कॉलेज नामांकन स्थगितमेदिनीनगर. जीएलए कॉलेज में बीए,बीएससी पार्ट थ्री का नामांकन व परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने का कार्य 16 अक्तूबर को स्थगित रहेगा. पुन: 17 से 20 अक्तूबर तक नामांकन एवं परीक्षा फार्म भरने का कार्य जारी रहेगा.