ओके….कभी साईं द्वार न छूटे…
सामूहिक साईं आरती संपन्नफोटो कैप्सन 1 साई आरती में शामिल लोग हुसैनाबाद (पलामू). श्री शिरडी साईं परिवार हुसैनाबाद की ओर से नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं. 1 ब्लॉक रोड कृष्णा नगर निरंजन प्रसाद के आवास परिसर में सामूहिक साईं आरती संपन्न हो गया. इसकी अध्यक्षता व संचालन जितेंद्र प्रसाद ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत […]
सामूहिक साईं आरती संपन्नफोटो कैप्सन 1 साई आरती में शामिल लोग हुसैनाबाद (पलामू). श्री शिरडी साईं परिवार हुसैनाबाद की ओर से नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं. 1 ब्लॉक रोड कृष्णा नगर निरंजन प्रसाद के आवास परिसर में सामूहिक साईं आरती संपन्न हो गया. इसकी अध्यक्षता व संचालन जितेंद्र प्रसाद ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत साईं बाबा के तसवीर के समक्ष दीप जला कर किया गया. इसके बाद साईं भक्तों ने भजन कीर्तन का आयोजन किया. जिसकी शुरुआत जितेंद्र प्रसाद द्वारा प्रस्तुत-मनवा करेला बारबार हो. चला साइंर् नगरिया… से की गयी. इसके बाद रेशमा सिंह ने जय साईं , ओम साईं… समेत कई भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयोजक निरंजन प्रसाद ने कहा कि साईं बाबा की आराधना से मन वांछित फल की प्राप्ति होती है. सकारात्मक सोच के लिए साईं की उपासना आवश्यक है. मौके पर सेवानिवृत्त डीएसपी डॉ राम किंकर, वार्ड पार्षद अखिलेश यादव, चितरंजन प्रसाद, विरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अखिलेश पासवान, राजेश कुमार, रीमा विश्वकर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.