10 कार्यकर्ताओं की बनेगी कमेटी
पड़वा में भाजपा प्रखंड कार्यसमिति की बैठकफोटो-17 डालपीएच-8पड़वा(पलामू). शुक्रवार को भाजपा के पडवा प्रखंड कार्यसमिति की बैठक पार्टी के प्रखंड कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार मेहता व संचालन महामंत्री निरंजन प्रसाद ने किया. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक बूथ पर […]
पड़वा में भाजपा प्रखंड कार्यसमिति की बैठकफोटो-17 डालपीएच-8पड़वा(पलामू). शुक्रवार को भाजपा के पडवा प्रखंड कार्यसमिति की बैठक पार्टी के प्रखंड कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार मेहता व संचालन महामंत्री निरंजन प्रसाद ने किया. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक बूथ पर 10 कार्यकर्ताओं की कमेटी बनायी जायेगी, इसके लिए प्रखंड को दो जोन में बांटा गया. एक जोन का प्रभारी सत्येंद्र कुमार ठाकुर व दूसरे जोन का प्रभारी निरंजन प्रसाद को बनाया गया. दोनों प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर बैठक कर 10 कार्यकर्ताओं की टीम बनायेंगे. मौके पर भाजपा के वरीय नेता अजय राम ने कहा कि इस बार छतरपुर सहित पूरे जिले में भाजपा का परचम लहरायेगा. इसके लिए अभी से ही कार्यकर्ता सकियता के साथ लग गये हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है, जो कम समय में ही विकास की लंबी लकीर खींच रहे हैं, उसी तरह झारखंड में भी भाजपा के नेतृत्व में बहुमत की सरकार बनने से ही झारखंड का समुचित विकास हो पायेगा. इस मौके पर दीपक प्रसाद,पिंटू प्रसाद,सत्येंद ्र ठाकुर, अजय भुइंया,उमेश पासवान,शशिरंजन मेहता, अफजल अंसारी,विनोद बैठा,अखिलेश पाल,नंदलाल प्रसाद,उमेश प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.