एकजुटता से ही होगा परिवर्तन

झुग्गी-झोपड़ी दुकानदार संघ ने भारतीय सुराज दल के सहयोगी संस्था को किया सम्मानितमेदिनीनगर. भारतीय सुराज दल की सहयोगी संस्था किसान, मजदूर विकास मंच द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर किये गये पदयात्रा की सफलता पर झुग्गी झोपड़ी दुकानदार संघ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिला स्कूल के मैदान में आयोजित समारोह में संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

झुग्गी-झोपड़ी दुकानदार संघ ने भारतीय सुराज दल के सहयोगी संस्था को किया सम्मानितमेदिनीनगर. भारतीय सुराज दल की सहयोगी संस्था किसान, मजदूर विकास मंच द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर किये गये पदयात्रा की सफलता पर झुग्गी झोपड़ी दुकानदार संघ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिला स्कूल के मैदान में आयोजित समारोह में संघ के सदस्यों ने किसान-मजदूर विकास मंच के पदधारियों व सदस्यों को सम्मानित किया. समारोह की अध्यक्षता व संचालन संघ के संरक्षक मोहम्मद शेर खान ने की. समारोह में संघ के लोगों ने कहा कि मंच गरीबों के हितों की रक्षा को लेकर पदयात्रा की थी. राज्यपाल को पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा गया. राज्यपाल द्वारा इस मामले में गंभीरता दिखायी गयी, तो गरीबों का कल्याण होगा. कार्यक्रम में मंच के केंद्रीय महासचिव इम्तेयाज अहमद खान ने कहा कि अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत हैे. गरीब वर्ग के लोग एकजुट हो जायेंगे, तो व्यवस्था परिवर्तन निश्चित है. कार्यक्रम में भारतीय सुराज दल के रवि डे, प्रेम भसीन, मंच की केंद्रीय महिला अध्यक्ष प्रतिमा रानी, कार्यकारी अध्यक्ष बुद्धिनारायण पासवान, उपमणि तिवारी, आसिफ सिद्दकी, उषा देवी, प्रमिला शर्मा, सोनी पांडेय, गायत्री जायसवाल, शोभा गुप्ता को सम्मानित किया गया. मौके पर संघ के अध्यक्ष मोहम्मद चांद खान, अनिल कुमार गुप्ता, मोहम्मद सिराज अंसारी, मुन्ना अंसारी, अनिल कुमार, बबलू गुप्ता, मंगल प्रसाद गुप्ता, मुनी लाल गुप्ता, असलम, अभिषेक गुप्ता, मोहम्मद एजाज, शमीम, सद्दाम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version