दो पंचायत सेवकों को मिला आर्थिक दंड
मनरेगा कायोंर् को लेकर जनसुनवाईपांडु(पलामू). मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण के तहत शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई हुई. प्रखंड कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बीडीओ मनोरंजन कुमार व संचालन बीपीओ नीरज पांडेय ने किया. पंचायत स्तर पर हुई मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण के जन सुनवाई के दौरान जिन समस्याओं […]
मनरेगा कायोंर् को लेकर जनसुनवाईपांडु(पलामू). मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण के तहत शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई हुई. प्रखंड कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बीडीओ मनोरंजन कुमार व संचालन बीपीओ नीरज पांडेय ने किया. पंचायत स्तर पर हुई मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण के जन सुनवाई के दौरान जिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया था, उसका समाधान किया गया. जन सुनवाई के दौरान डाक घर से मजदूरी भुगतान में विलंब होने सहित कई मामले सामने आये. बीडीओ ने उनसभी मामलों को सुलझाया. कार्यक्रम में यह बात उभर कर सामने आयी कि पंचायत सेवक चंद्रदेव सिंह व रामेश्वर सिंह मनरेगा कार्य के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतते हैं. आरोप की पुष्टि होने पर बीडीओ ने दोनों पंचायत सेवकों को फटकार लगायी. भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करने की चेतावनी दी गयी. साथ ही दोनों पंचायत सेवक के ऊपर एक-एक हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया गया. मौके पर मुखिया द्रोपदी कुंवर, शोभा देवी,राजेश बैठा,जीरवा देवी,रोजगार सेवक विजेंद्र कुमार,गोविंदा पांडेय,मधुसुदन राम आदि मौजूद थे.