पलामू की कबड्डी बालिका टीम सेफा में
मेदिनीनगर. गोड्डा में 17 से 19 अक्तूबर तक नौवां जूनियर राज्य कबड्डी प्रतियोगिता चल रही है. इसमें पलामू जिला से अंडर-20 बालक व बालिका टीम भाग ले रही है. पलामू जिला कबड्डी संघ के सचिव कमलानंद दुबे ने दूरभाष पर बताया कि पलामू की बालिका टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमिफाईनल में पहुंच गयी है. […]
मेदिनीनगर. गोड्डा में 17 से 19 अक्तूबर तक नौवां जूनियर राज्य कबड्डी प्रतियोगिता चल रही है. इसमें पलामू जिला से अंडर-20 बालक व बालिका टीम भाग ले रही है. पलामू जिला कबड्डी संघ के सचिव कमलानंद दुबे ने दूरभाष पर बताया कि पलामू की बालिका टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमिफाईनल में पहुंच गयी है. रांची की टीम के साथ पलामू की बालिका टीम का सेमीफाइनल मैच होगा. पलामू की टीम ने गुमला की टीम को 23-21 तथा जामताड़ा की टीम को 19-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची. इधर बालक वर्ग की टीम ने दो मैच खेला. पहला मैच बोकारो के साथ हुआ. पलामू की टीम को एक अंक से हार का सामना करना पड़ा. जबकि दूसरा मैच में पलामू की टीम ने गोड्डा को 15-11 अंक से हराया. इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राज्य से 20 व बालिका वर्ग में 14 जिला की टीम भाग ले रही है.