मॉडल कॉलेज के लिए जमीन अधिग्रहित(फोटो)
प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला : वीसीफोटो 18डाल्पीएच-15कैप्सन-विवि के कुलपति व अन्य पदाधिकारीप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. नीलाबंर-पीतांबर विश्वविद्यालय ने लातेहार के गोवा गांव में मॉडल कॉलेज निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण किया. विवि के रजिस्ट्रार डॉ अमर सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को जमीन पर दखल लिया गया. जमीन अधिग्रहण होने पर विश्वविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता जाहिर […]
प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला : वीसीफोटो 18डाल्पीएच-15कैप्सन-विवि के कुलपति व अन्य पदाधिकारीप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. नीलाबंर-पीतांबर विश्वविद्यालय ने लातेहार के गोवा गांव में मॉडल कॉलेज निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण किया. विवि के रजिस्ट्रार डॉ अमर सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को जमीन पर दखल लिया गया. जमीन अधिग्रहण होने पर विश्वविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता जाहिर की है. कुलपति डॉ अमरेंद्रनाथ ओझा ने लातेहार के डीसी सहित अन्य पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है. कुलपति डॉ ओझा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रगति की ओर प्रशस्त हो चुका है. विवि प्रशासन मॉडल कॉलेज के जमीन के लिए प्रयासरत था, जिसके बाद सफलता मिली. लातेहार जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि विवि के प्रशासनिक भवन के लिए ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी से इस दिशा में मिल कर मामले से अवगत कराया जायेगा. विवि प्रशासन के लिए राशि भी डीसी को प्राप्त हो चुका है. रजिस्ट्रार डॉ अमर सिंह ने कहा कि लातेहार में मॉडल कॉलेज के लिए विवि प्रशासन ने भूमि पर दखल प्राप्त कर लिया है. कागजी संबंधी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिला अधिकारी मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, सीओ ललन कुमार, गोवा पंचायत के मुखिया रंगनिया देवी का भरपूर सहयोग मिला है. कॉलेज निर्माण के लिए राशि उपलब्ध है. भवन निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 21.63 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हुआ है. 10 एकड़ जमीन भी प्रशासन ने जल्द उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. मौके पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्लयू प्रोफेसर विजय सिंह, फैजाय अहमद, नॉडल अफसर डॉ महेंद्र राम, डॉ वीके देवघडिया, डॉ आर आर किशोर, वेद प्रकाश शुक्ला, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे.