पलामू सांसद वीडी राम केंद्रीय रेल मंत्री से मिलें
मेदिनीनगर. पलामू सांसद वीडी राम केंद्रीय रेल मंत्री सदानंद गौड़ा से रांची आगमन के दौरान मुलाकात की. उन्होंने मंत्री को ज्ञापन सौंपा. पलामू सांसद श्री राम ने मांग किया कि रांची-दिल्ली गरीब रथ, रांची -मुंबई लोकमान्य तिलक, झारखंड संपर्क क्रांति, हटिया चोपन एक्सप्रेस को प्रतिदिन, रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तीन दिन डालटनगंज होते हुए व तीन […]
मेदिनीनगर. पलामू सांसद वीडी राम केंद्रीय रेल मंत्री सदानंद गौड़ा से रांची आगमन के दौरान मुलाकात की. उन्होंने मंत्री को ज्ञापन सौंपा. पलामू सांसद श्री राम ने मांग किया कि रांची-दिल्ली गरीब रथ, रांची -मुंबई लोकमान्य तिलक, झारखंड संपर्क क्रांति, हटिया चोपन एक्सप्रेस को प्रतिदिन, रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तीन दिन डालटनगंज होते हुए व तीन दिन गोमो होकर चलाया जाये. ताकि आमलोगों को सुविधा मिल सके. सांसद श्री राम ने कहा कि पलामू प्रमंडल के आमलोगों को संबंधित ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाता है, तो काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने रेल मंत्री से शक्तिपंूज व त्रिवेणी एक्सप्रेस को मेराल स्टेशन पर रोकने की मांग की है. नया ट्रेन इएमयू की शुरुआत हैदरनगर से डालटनगंज करने की मांग की है. उन्होंने बीडीएम ट्रेन से को प्रतिदिन दो बार चलाने की मांग रखी. सांसद श्री राम रेल मंत्री को बताया कि पिछले कई वषोंर् से डालटनगंज-बरवाडीह-चिरीमरी लाइन कार्य का सर्वे रुका हुआ है. इसके निर्माण होने से तीन राज्य के लोगों को सुविधा मिलेगी. रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि इसी वित्तीय वर्ष में सर्वे कार्य शुरू कराया जायेगा.