पिंडराही 1-0 से विजयी
रजदीरिया में फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटननावाबाजार. तेलाडी मोड़ के मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. शुक्रवार को इसका उदघाटन विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता कौशल किशोर जायसवाल ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबिका राम व संचालन दिलीप सिंह ने किया. उदघाटन मैच में पिंडराही ने रजदीरिया को […]
रजदीरिया में फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटननावाबाजार. तेलाडी मोड़ के मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. शुक्रवार को इसका उदघाटन विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता कौशल किशोर जायसवाल ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबिका राम व संचालन दिलीप सिंह ने किया. उदघाटन मैच में पिंडराही ने रजदीरिया को एक गोल से पराजित किया. श्री जायसवाल ने खिलाडि़यों व मौजूद लोगों को पर्यावरण धर्म व वनराखी मूवमेंट अभियान में शामिल कराते हुए पौधा लगाने व बचाने की शपथ दिलायी. मौके पर श्री कौशल ने कहा कि प्रदूषण आतंकवादी से भी ज्यादा खतरनाक होता है. यदि आतंकवादी क्रूरता दिखाते हैं, तो 100-50 लोगों को नुकसान होता है. लेकिन जब प्रदूषण के कारण प्रकृ ति क्रूरता दिखाती है, तो उत्तराखंड जैसी आपदा आ जाती है. उन्होंने कहा कि आधुनिक सुख-सुविधा अपनाने से भी प्रदूषण बढ़ रहा है. खेल को टाइमपास न मानकर खेलने की अपील करते हुए कहा कि युवा खेल के माध्यम से भी अपना कैरियर बना सकते हैं. आज युवाओं को सभी क्षेत्रों में आगे आने की जरूरत है. इस मौके पर संतोष गुप्ता, प्रदीप प्रसाद, बाबूराम, दशरथ यादव, बैजनाथ यादव, मिथिलेश यादव, अजय सिंह, मनोज सिंह, भरत गुप्ता, बीरबल भुइयां,भवसागर सिंह, सरयु भुइयां सहित कई लोग मौजूद थे.