अनुबंध कर्मियों ने सीएम का पुतला फूंका
मेदिनीनगर. शुक्रवार को रांची में प्रदर्शन के दौरान एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ व साहिया के साथ पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में शनिवार को पुतला दहन किया गया. एनआरएचएम अनुबंधकर्मियों व साहिया ने छहमुहान के पास राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. जुलूस की शक्ल में एनआरएचएम कर्मी व साहिया छहमुहान […]
मेदिनीनगर. शुक्रवार को रांची में प्रदर्शन के दौरान एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ व साहिया के साथ पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में शनिवार को पुतला दहन किया गया. एनआरएचएम अनुबंधकर्मियों व साहिया ने छहमुहान के पास राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. जुलूस की शक्ल में एनआरएचएम कर्मी व साहिया छहमुहान पहुंचे. पुतला दहन के बाद संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि सरकार लाठी के बल पर आवाज को दबाना चाहती है. संघ के लोग चार सूत्री मांग को लेकर रांची में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. लोकतंत्र में अपने हक व अधिकार के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करना कोई गुनाह नहीं है. पुलिस ने जिस तरह बर्बतापूर्ण कार्रवाई की है, ऐसी स्थिति में नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. सरकार की नीतियों के खिलाफ व मांगों के समर्थन में संघ का आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर केवल कुमार सिंह, सुनील कुमार, धीरज कुमार सिंह, सुनिता कुमारी, सुनील भारती, रूबी कुमारी सहित कई एनआरएचएमकर्मी व साहिया मौजूद थे.