मार्ग विवाद का नहीं निकला हल

हुटार में एसडीओ व डीएसपी ने की बैठकचैनपुर. रामगढ़ प्रखंड के हुटार में मुहर्रम के मार्ग को लेकर उत्पन्न विवाद को सुलझाने के लिए एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा व डीएसपी अजय कुमार ने गांव में बैठक की. आज की बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका. एसडीओ श्री वर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

हुटार में एसडीओ व डीएसपी ने की बैठकचैनपुर. रामगढ़ प्रखंड के हुटार में मुहर्रम के मार्ग को लेकर उत्पन्न विवाद को सुलझाने के लिए एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा व डीएसपी अजय कुमार ने गांव में बैठक की. आज की बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका. एसडीओ श्री वर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि दोनों समुदाय के लोग पहले आपस में बैठक कर आम सहमति बनाने का प्रयास करें, उसके बाद अगले सप्ताह पुन: प्रशासनिक स्तर पर बैठक होगी. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि आपसी सहमति से इस तरह का मामला सुलझना चाहिए, ताकि गांव में संप्रदायिक एकता और सौहार्द का वातावरण कायम रहे. वैसे भी पलामू में सांप्रदायिक एकता की जड़ मजबूत है. इसे और भी मजबूत बनाने की जरूरत है. बैठक में यह बताया गया कि जो मार्ग पूर्व में मुहर्रम के जुलूस लिए निर्धारित था, वह मार्ग में रैयती प्लॉट पड़ता था, इसलिए मकान बन गया. अब नये मार्ग से जुलूस ले जाने की बात कही जा रही है, जिस पर सहमति नहीं बन पा रही है. यह मामला डीसी और एसपी के पास पहुंचा था, जिसके बाद एसडीओ व डीएसपी गांव गये थे. बैठक में सीओ उदय रजक,सीआई संतोष शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version