्र2….प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
विशाल सिंह के नेतृत्व में स्वागतहरिहरगंज(पलामू). रविवार को हरिहरगंज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय का स्वागत किया गया. स्वागत पार्टी नेता सह विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. प्रदेश अध्यक्ष श्री राय हुसैनाबाद में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे, इसी क्रम में वह हरिहरगंज पहुंचे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं […]
विशाल सिंह के नेतृत्व में स्वागतहरिहरगंज(पलामू). रविवार को हरिहरगंज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय का स्वागत किया गया. स्वागत पार्टी नेता सह विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. प्रदेश अध्यक्ष श्री राय हुसैनाबाद में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे, इसी क्रम में वह हरिहरगंज पहुंचे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री राय हरिहरगंज में स्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंचम सिंह के आवास पर गये. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने कार्यकर्ताओं को कहा कि वह पूरी सक्रियता के साथ चुनावी समर में जुट जायें. झारखंड के विकास के लिए स्थिर सरकार जरूरी है. पूर्व आर्थिक सलाहकार विशाल कुमार सिंह ने कहा कि देश कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ चुका है. मौके पर सुशील कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गुप्ता, महामंत्री बलु बलराम, युवा मोरचा प्रखंड अध्यक्ष अरूणजय ठाकुर, पप्पू शौंडिक, शशि गुप्ता, मुरारी जायसवाल, मनोज सिंह, उदय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.