12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….तरक्की पसंद शायर थे डॉ राही : प्रो मिश्रा

आइएमए हॉल में पुस्तक का विमोचनफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. शहर स्थित पहाड़ी मुहल्ला निवासी शायर डॉॅ शोएब राही की रचना का विमोचन किया गया. शनिवार की रात आइएमए हॉल में समारोह का आयोजन हुआ. इसमें प्रो एससी मिश्रा, डॉ अनवर इरस, डॉ जमाल ओवेसी, शैलेंद्र कुमार, डॉ सहर अफरोज, जफर ताबा, आलमगीर साहिल, रौनक […]

आइएमए हॉल में पुस्तक का विमोचनफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. शहर स्थित पहाड़ी मुहल्ला निवासी शायर डॉॅ शोएब राही की रचना का विमोचन किया गया. शनिवार की रात आइएमए हॉल में समारोह का आयोजन हुआ. इसमें प्रो एससी मिश्रा, डॉ अनवर इरस, डॉ जमाल ओवेसी, शैलेंद्र कुमार, डॉ सहर अफरोज, जफर ताबा, आलमगीर साहिल, रौनक अफरोज सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. समारोह में डॉ राही की पुस्तक उजालों का हिसार, एजाज-ए- आगही व गुमनाम कूचे की सदा का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में अतिथियों ने डॉ राही व उनके द्वारा लिखी गयी पुस्तक के बारे में विचार व्यक्त किया. प्रोफेसर एससी मिश्रा ने कहा कि डॉ शोएब राही जीवन में कड़े संघर्ष कर आगे बढ़े, उनका जीवन व आदर्श से सीख लेने की जरूरत है. उनके विचारों को जानने व समझने की जरूरत है. डॉ राही तरक्की पसंद शायर थे. कटिहार से आये डॉ अनवर इरस, बेगूसराय से आये डॉ जमाल ओवेसी, डॉ राही की पुत्री डॉ सहर अफरोज व रौनक अफरोज तथा शैलेंद्र कुमार ने डॉ राही के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज श्रीवास्तव व संचालन रांची से आये डॉ सरवर साजीद ने किया. इस मौके पर अतिथियों को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह, शब्बीर अहमद, आलोक श्रीवास्तव, संजय अकेला, प्रेमप्रकाश,अमीन रहबर, रमेश पांडेय, नुदरत नवाज सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन शमीम जौहर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें