समाज को संगठित करने का निर्णय
मध्यदेशीय वैश्य समाज की बैठकबेतला. अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समिति की सरईडीह इकाई की बैठक लक्ष्मी प्रसाद के आवास पर संजय साहू की अध्यक्षता में हुई.बैठक में समाज को संगठित करने का निर्णय लिया गया.तय किया गया कि संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.मौके पर श्यामलाल प्रसाद,रविंद्र प्रसाद,मनोज प्रसाद,संजय प्रसाद,आशिष […]
मध्यदेशीय वैश्य समाज की बैठकबेतला. अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समिति की सरईडीह इकाई की बैठक लक्ष्मी प्रसाद के आवास पर संजय साहू की अध्यक्षता में हुई.बैठक में समाज को संगठित करने का निर्णय लिया गया.तय किया गया कि संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.मौके पर श्यामलाल प्रसाद,रविंद्र प्रसाद,मनोज प्रसाद,संजय प्रसाद,आशिष प्रसाद,सुरेंद्र प्रसाद,सुरेश प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.