हर जरूरतमंद को मिलेगा लाभ : विदेश

लेस्लीगंज(पलामू). झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सह पांकी विधायक विदेश सिंह ने लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में जरूरतमंदों के बीच धोती, साड़ी, लुंगी का वितरण किया.इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि सभी जरूरतमंदों को इस योजना का लाभ मिलेगा. सरकार का प्रयास है कि जरूरत विकास के मामले में पीछे न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

लेस्लीगंज(पलामू). झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सह पांकी विधायक विदेश सिंह ने लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में जरूरतमंदों के बीच धोती, साड़ी, लुंगी का वितरण किया.इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि सभी जरूरतमंदों को इस योजना का लाभ मिलेगा. सरकार का प्रयास है कि जरूरत विकास के मामले में पीछे न रहे. उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा 10 रुपये की दर से लोगों के बीच धोती, साड़ी, लुंगी का वितरण किया जायेगा. इस योजना में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों क ो पूरी पारदर्शिता रखने की जरूरत है. एसडीओ सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि 40 प्रतिशत तक के नि:शक्तों को पेंशन का लाभ दिया जायेगा. मौके पर बीडीओ रविंद्र कुमार, एमओ रजनीकांत, उप प्रमुख चंचला तिवारी, मुखिया अरविंद शुक्ला, भोला साव, प्रतिमा देवी, पंसस उदित पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version