पलामू की कबड्डी बालिका टीम बनी स्टेट चैंपियन
मेदिनीनगर. गोड्डा में 17-19 अक्तूबर तक आयोजित झारखंड राज्य नौवीं जूनियर अंडर-20 बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में पलामू की बालिका टीम चैंपियन बनी. मालूम हो कि पलामू की बालिका कबड्डी टीम तीसरी बार स्टेट चैंपियन का खिताब हासिल करने में सफलता पायी है. पलामू जिला कबड्डी संघ के सचिव कमलानंद दुबे ने दूरभाष पर बताया कि […]
मेदिनीनगर. गोड्डा में 17-19 अक्तूबर तक आयोजित झारखंड राज्य नौवीं जूनियर अंडर-20 बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में पलामू की बालिका टीम चैंपियन बनी. मालूम हो कि पलामू की बालिका कबड्डी टीम तीसरी बार स्टेट चैंपियन का खिताब हासिल करने में सफलता पायी है. पलामू जिला कबड्डी संघ के सचिव कमलानंद दुबे ने दूरभाष पर बताया कि रविवार को पूर्वी सिंहभूम के साथ पलामू की बालिका कबड्डी टीम का फाइनल मुकाबला हुआ. इसमें पलामू के खिलाडि़यों ने पूर्वी सिहंभूम को 38-15 अंक से पराजित कर स्टेट चैंपियन के खिताब पर कब्जा जमा लिया. शनिवार की शाम में सेमीफाइनल प्रतियोगिता पलामू व रांची के बीच हुई थी. कड़े मुकाबले के बीच पलामू की टीम ने 30-29 अंक से रांची की टीम को हराकर फाइनल में जगह बना ली थी. श्री दुबे ने बताया कि बालिका टीम में रूबी कुमारी, अर्चना, निधि उपाध्याय, ललिता कुमारी, राधा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, स्नेहलता शामिल हैं.
