पूर्व नक्सली की हत्या,शव बरामद
पांडु(पलामू). पूर्व नक्सली विश्वनाथ सिंह खरवार उर्फ बिनू की रविवार की दोपहर करीब एक बजे गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बिनू पहले माओवादी संगठन में था. 2010 में उसने सरकार के आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया था. रविवार को वह कजरू कला पंचायत भवन के पास बैठा हुआ था. इसी दौरान […]
पांडु(पलामू). पूर्व नक्सली विश्वनाथ सिंह खरवार उर्फ बिनू की रविवार की दोपहर करीब एक बजे गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बिनू पहले माओवादी संगठन में था. 2010 में उसने सरकार के आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया था. रविवार को वह कजरू कला पंचायत भवन के पास बैठा हुआ था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग वहां पहुंचे. बताया जाता है कि जैसे ही मोटरसाइकिल सवार पर बिनू की नजर पड़ी, वह वहां से भागने लगा. तभी मोटरसाइकिल से उतर कर वे लोग भी बिनू का पीछा करने लगे. दौड़ने के क्रम में उसे एक गोली मारा गया. कुछ दूर पर जाकर वह झाड़ी में फंस कर गिर गया.उसके बाद उसे नजदीक से गोली मारी गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि गोली मारने वाले व्यक्तियों ने घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए वहां से मोटरसाइकिल पर सवार होकर रतनाग की ओर चले गये. चौकीदार शव कब्जे में लेकर थाना ले आया. एसपी वाइएस रमेश ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है कि इस घटना में किसका हाथ है. चर्चा है कि आत्मसमर्पण के बाद भी वह टीपीसी के लिए काम कर रहा था. इसी वजह से माओवादियों ने उसे अपना निशाना बनाया है. घटना के बाद उसकी पत्नी फुला देवी अपने पूरे परिवार के साथ पांडु थाना पहुंची.
