सफाई से आयेगी समृद्धि : प्रमोद
लोहडा उवि के विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैलीफोटो-20 डालपीएच-2कैप्सन-गोष्ठी में मौजूद विद्यार्थी व शिक्षकपड़वा(पलामू). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छ भारत निर्माण अभियान के तहत सोमवार को लोहडा सूरत उच्च विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली विद्यालय से शुरू होकर गाडीखास पंचायत सचिवालय तक पहुंची, जहां लोगों ने सफाई अभियान […]
लोहडा उवि के विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैलीफोटो-20 डालपीएच-2कैप्सन-गोष्ठी में मौजूद विद्यार्थी व शिक्षकपड़वा(पलामू). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छ भारत निर्माण अभियान के तहत सोमवार को लोहडा सूरत उच्च विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली विद्यालय से शुरू होकर गाडीखास पंचायत सचिवालय तक पहुंची, जहां लोगों ने सफाई अभियान चलाया व गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गाडीखास पंचायत के मुखिया प्रमोद यादव मौजूद थे. मुखिया श्री यादव ने कहा कि सफाई से समृद्धि आती है. शुरू से जब दीपावली का पर्व आता है, तो लोग अपने-अपने घरों की सफाई करते थे, ताकि घर में लक्ष्मी का वास हो. स्वच्छता से लोगों को कई बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है. प्रधानाध्यापक वीरेंद्रनाथधर द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो अभियान चलाया है, वह काफी सराहनीय है. इस मौके पर वरीय शिक्षक राजेंद्र पांडेय, नरेंद्र शुक्ला, संजय नाहर, मुकेशकांत मेहता, हरेंद्र मेहता, संजय मेहता, जीतेंद्र ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.