जंगलराज के लोगों को सुशासन नजर नहीं आता : ज्योतिरिश्वर

मेदिनीनगर. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योतिरिश्वर सिंह ने राजद विधायक संजय सिंह यादव द्वारा भाजपा के खिलाफ बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा है कि विधायक श्री यादव कह रहे हैं कि जनता को भाजपा ने अच्छे दिन के नाम पर गुमराह किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

मेदिनीनगर. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योतिरिश्वर सिंह ने राजद विधायक संजय सिंह यादव द्वारा भाजपा के खिलाफ बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा है कि विधायक श्री यादव कह रहे हैं कि जनता को भाजपा ने अच्छे दिन के नाम पर गुमराह किया है. लेकिन पता नहीं क्यों राजद के लोगों को अच्छे दिन नजर नहीं आ पा रहे हैं, जबकि जनता इस बात को महसूस कर रही है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद महंगाई कम हुई है, आम जनता को राहत देने के लिए कई निर्णय लिये गये हैं. ऐसे में विधायक श्री यादव से यह पूछा जाना चाहिए कि वह जिस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, उसके पास क्या इतना नैतिक अधिकार है कि वह भाजपा से सवाल करे, दरअसल राजद की पहचान इसी रूप में होती है कि उसने बिहार को जंगलराज में तब्दील कर दिया था, ऐसे में यह स्वभाविक है जिनकी रुचि कुशासन में है, उन्हें सुशासन भला कैसे नजर आयेगा. इसलिए तो राजद विधायक यह कह रहे हैं कि लोग गुमराह हो रहे हैं. भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि जिस जनप्रतिनिधि की दृष्टि में विकास की परिभाषा अपने भाई,भतीजे और पैतृक गांव पुरंदरबिगहा तक सिमटा हो, उसे अच्छे दिन नजर नहीं आयेंगे. क्योंकि अब वंशवाद व संकीर्ण राजनीति का दौर नहीं रहा, अब विकास का माइंडसेट पूरे देश में तैयार हो रहा है. हरियाणा ,महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड की बारी है.

Next Article

Exit mobile version