एक करोड़ की लागत से होगा भवन निर्माण

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठकजीएल कॉलेज में होगा निर्माण कार्यमेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में 34वां सिंडिकेट की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉॅ अमरेंद्रनाथ ओझा ने की. बैठक में हमीदगंज स्थित भीष्म नारायण सिंह लॉ कॉलेज को 2014-17 के लिए संबद्धता प्राप्त हो चुका है. तीन फरवरी 2014 के पत्र में शर्तों के साथ अधिसूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठकजीएल कॉलेज में होगा निर्माण कार्यमेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में 34वां सिंडिकेट की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉॅ अमरेंद्रनाथ ओझा ने की. बैठक में हमीदगंज स्थित भीष्म नारायण सिंह लॉ कॉलेज को 2014-17 के लिए संबद्धता प्राप्त हो चुका है. तीन फरवरी 2014 के पत्र में शर्तों के साथ अधिसूचना जारी कर दी गयी,ताकि अग्रसर कार्रवाई के लिए संपर्क कर सके. गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय में 09वर्ग कक्षा का निर्माण एक करोड़ 25 लाख राशि खर्च होगा. बैठक में लातेहार मॉडल कॉलेज भवन निर्माण 8 करोड़ 80 लाख 34900 हजार खर्च होंगे. इसके लिए मानव संसाधन विभाग के अभियंत्रण को ई टेंडर निविदा की देखरेख की सारी जिम्मेवारी के प्रेषित किया गया. बैठक में वीसी डॉ ओझा ने कहा कि महाविद्यालय व स्नातकोतर में शिक्षकों की कमी को देखते हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों से कक्षा ली जायेगी. इसके लिए प्रति क्लास 200 रुपये दिये जायेंगे. महीना में 20 क्लास ही लिया जायेगा. मानदेय के रूप में चार हजार रुपये मिलेंगे. इससे संबंधित पत्र मानव संसाधन विभाग को भेज दिया गया. बैठक में कुलसचिव डॉ अमर सिंह, प्रोफेसर विजय सिंह, डॉ बीके गुप्ता, डॉ जसवीर बग्गा, डॉ एसके, डॉ प्रतिभा जैन,बिरसा भगत, सुजीत कुमार पासवान, प्रोेसर केके मिश्रा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version