इंसाफ नहीं मिला, तो सड़क पर उतरेंगी जनता : मुकेश
मेदिनीनगर. भाजपा नेता मुकेश सिंह चंदेल ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र के पीपराटांड़ के लुकुआ गांव के अयोध्या महतो की पुलिस हिरासत में हुई मौत एक गंभीर मामला है. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया गया. श्री सिंह ने कहा कि पीडि़त परिवार को इंसाफ नहीं मिला, […]
मेदिनीनगर. भाजपा नेता मुकेश सिंह चंदेल ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र के पीपराटांड़ के लुकुआ गांव के अयोध्या महतो की पुलिस हिरासत में हुई मौत एक गंभीर मामला है. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया गया. श्री सिंह ने कहा कि पीडि़त परिवार को इंसाफ नहीं मिला, तो जनता सड़क पर उतरने का बाध्य होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस अकारण थाना में ले जाकर मारपीट किया. जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. पुलिस आनन-फानन में उसका अंत्यपरीक्षण कर मामला को रफा-दफा करना चाहती थी. ग्रामीणों के एकजुट होने के बाद मामला को प्रकाश में लाया गया. इस घटना के बाद ग्रामीण पुलिस के प्रति आक्रोश है. बिना सोचे-समझे किसी व्यक्ति का पीट कर मार डालना क्या न्याय संगत है.