चैनपुर में दो लाख की चोरी
चैनपुर(पलामू). चैनपुर थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर चोरी की घटना हुई. भटी चौक के पास लक्ष्मण प्रसाद के घर में चोरी की घटना हुई. लक्ष्मण प्रसाद अपने पैतृक गांव भंडरिया थाना क्षेत्र के सरइडीह में गये थे. सोमवार की सुबह लोगों ने उन्हें घटना की जानकारी दी. इसके बाद लक्ष्मण चैनपुर पहुंचे. […]
चैनपुर(पलामू). चैनपुर थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर चोरी की घटना हुई. भटी चौक के पास लक्ष्मण प्रसाद के घर में चोरी की घटना हुई. लक्ष्मण प्रसाद अपने पैतृक गांव भंडरिया थाना क्षेत्र के सरइडीह में गये थे. सोमवार की सुबह लोगों ने उन्हें घटना की जानकारी दी. इसके बाद लक्ष्मण चैनपुर पहुंचे. घर में पाया कि घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था और बक्शा व गोदरेज का ताला तोड़ कर चोर समान ले गये थे. लक्ष्मण ने बताया कि इस घटना में 20 हजार नकद सहित करीब दो लाख रुपये का आभूषण व कीमती समान की चोरी हुई है. भुक्तभोगी नें अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.