17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बूथ के 16 मतदानकर्मी हेलीकॉप्टर से गये

इनमें आठ बूथ के लिए एक-एक पीठासीन पदाधिकारी व एक-एक मतदान कर्मी शामिल हैं.

मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के सुदूर इलाके के आठ बूथों के लिए 16 मतदान कर्मियों को रविवार की सुबह हेलीकॉप्टर से भेजा गया. इनमें आठ बूथ के लिए एक-एक पीठासीन पदाधिकारी व एक-एक मतदान कर्मी शामिल हैं. बाकी दो कर्मी स्थानीय स्तर के होंगे. चुनाव कार्य को लेकर मतदान कर्मियों में उत्साह देखा गया. चियांकी हवाई अड्डे पर मीडिया कर्मी को फोटो लेने नहीं दिया गया. युवा वोटरों में महिला की संख्या अधिक मेदिनीनगर. 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर युवा मतदाता उत्साहित हैं. प्रशासनिक रिपोर्ट के मुताबिक पलामू लोकसभा क्षेत्र के 85096 युवा मतदाता पहली बार वोट देंगे. जिसमें महिला वोटरों की संख्या सर्वाधिक 47326 है, जबकि 37770 पुरुष मतदाता हैं. रिपोर्ट के मुताबिक संसदीय क्षेत्र के भवनाथपुर विस क्षेत्र में सर्वाधिक 16935 युवा मतदाता पहली बार वोट देंगे. जिसमें 9432 महिला एवं 7503 पुरुष मतदाता हैं. इसी तरह गढ़वा विस क्षेत्र के 16518, डालटनगंज विस क्षेत्र के 14793, विश्रामपुर विस क्षेत्र के 13780, छतरपुर विस क्षेत्र के 12744 एवं हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के 10326 युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. इस संसदीय क्षेत्र के दिव्यांग मतदाता भी मतदान को लेकर खासा उत्साहित हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 46541 है. इसमें सर्वाधिक 9032 गढ़वा विस क्षेत्र में है. इसी तरह भवनाथपुर विस क्षेत्र में 8605, डालटनगंज विस क्षेत्र में 6683, विश्रामपुर में 6326, छतरपुर में 8356 एवं हुसैनाबाद विस क्षेत्र में 7539 दिव्यांग महिला-पुरुष मतदाता मतदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें