ओके…कर्म में ही विश्वास रखता हूं : विधायक

हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधायक संजय सिंह यादव ने कहा कि वह डुगडुगी बजाकर भीड़ इकट्ठा करने में नहीं, बल्कि विकास की लंबी लकीर खींचने में विश्वास रखते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ दल के नेता जनता को बरगला कर भीड़ जुटा कर अपने को इस क्षेत्र का सबसे बड़ा हितैषी साबित करने में लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:03 PM

हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधायक संजय सिंह यादव ने कहा कि वह डुगडुगी बजाकर भीड़ इकट्ठा करने में नहीं, बल्कि विकास की लंबी लकीर खींचने में विश्वास रखते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ दल के नेता जनता को बरगला कर भीड़ जुटा कर अपने को इस क्षेत्र का सबसे बड़ा हितैषी साबित करने में लगे हैं. लेकिन जनता वैसे ढ़पोरशंख नेता को चारों खाने चित चुनाव में कर देगी. उन्होंने कहा कि अपने राजनीति जीवन में जनहित में विकास कार्यों को करने में रुचि दिखायी है. श्री यादव ने हरिहरगंज में कई योजनाओं की शिलान्यास करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही. बात बनानेवाले तो कई हैं, लेकिन विकास करने वाले कुछ ही होते हैं. मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता बुधन सिंह यादव, पीपरा प्रखंड अध्यक्ष संदीप पासवान, महादेव यादव, अशोक यादव, रामप्रताप भुइयां, अशोक जायसवाल, पम्मी लाल, आलमगीर आलम, मंटू मेहता, हुसैनाबाद अनुमंडल अध्यक्ष कलामुद्दीन खान, हुसैनाबाद प्रखंड अध्यक्ष कमाख्यानारायण सिंह, जनार्दन यादव, जीतेंद्र पासवान, सुरेश प्रसाद यादव सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे. जिन योजनाओं का किया शिलान्यासएनएच-98 स्थित बेलोदर गांव में डेढ़ किलोमीटर पीसीसी सड़क खडगपुर से पचकोमा गांव तक 2.15 किलोमीटर, खाप कटैया से वनसती 2.70 किलोमीटर, भवराहा से बघना तक 1.80 किलोमीटर सहित सात योजनाओं का शिलान्यास किया.

Next Article

Exit mobile version