लकड़ी तस्करों को बख्शा नहीं जायेगा
बेतला. पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के डीएफओ प्रेमजीत आनंद ने कहा कि लकड़ी तस्करों को बख्शा नहीं जायेगा. वन विभाग एक विशेष रणनीति के तहत तस्करों की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान चला रहा है. श्री आनंद ने लातेहार के तरवाडीह में छापामारी के बाद उक्त बातें कही. उन्होंने बताया कि मोहनटांड़ इलाके […]
बेतला. पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के डीएफओ प्रेमजीत आनंद ने कहा कि लकड़ी तस्करों को बख्शा नहीं जायेगा. वन विभाग एक विशेष रणनीति के तहत तस्करों की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान चला रहा है. श्री आनंद ने लातेहार के तरवाडीह में छापामारी के बाद उक्त बातें कही. उन्होंने बताया कि मोहनटांड़ इलाके में पिछले दिन छापामारी अभियान चलाया गया था. मंगलवार को तरवाडीह में छापामारी अभियान चलाया गया. यह दोनों इलाका लकड़ी तस्करों का जोन माना जाता है. तरवाडीह में तस्कर मजदूरों से कम कीमत पर बेशकीमती लकड़ी खरीद कर ट्रेन से बाहर भेजते हैं और ऊंचे दाम पर बेचा करते हैं. गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस की भी मदद ली जा रही है.