क्षेत्रीय दलों से मुक्ति चाहती है जनता : रविंद्र राय(फोटो)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पत्रकार सम्मेलनफोटो सैकत नेट सेप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद डॉ रविंद्र राय ने कहा कि झारखंड में जनता स्थायी सरकार व विकास चाहती है. भाजपा ही विकल्प के रूप स्थायी सरकार दे सकती है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद साफ हो गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:03 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पत्रकार सम्मेलनफोटो सैकत नेट सेप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद डॉ रविंद्र राय ने कहा कि झारखंड में जनता स्थायी सरकार व विकास चाहती है. भाजपा ही विकल्प के रूप स्थायी सरकार दे सकती है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद साफ हो गया कि अब झारखंड में कोई शंका नहीं है. भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी. 80 विस क्षेत्र में बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पूर्ण हो गया है. कार्यकर्ताओं काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. डॉ राय मंगलवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता क्षेत्रीय दल व निर्दलियों से मुक्ति चाहती है. उन्होंने कहा कि निर्दलीयों की राजनीतिक झारखंड के लिए अभिशाप है. डॉ राय ने कहा कि क्षेत्रीय दल लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि निर्दलीय चुनाव लड़ते हंै. उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल ऐसे नेताओं का जनता शिकार होते रही है. जनता को ऐसे लोगों से सचेत होने की जरूरत है. डॉ राय ने कहा कि पलामू प्रमंडल का विकास सामूहिक प्रयास होता तो, इलाका समृद्ध होता. लेकिन इस दिशा में प्रयास नहीं किया गया. कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित है. झारखंड में मजबूत व स्थिर सरकार चाहते हैं. उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहा कि टिकट तय करना समिति का काम है. समर्पित व्यक्ति व जमीन से जुड़ेे लोगों को पार्टी प्रत्याशी बनाती है. मौके पर पलामू सांसद वीडी राम, वरीय नेता श्यामनारायण दुबे, डॉ सूर्यमणि सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, विस प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, कर्नल संजय सिंह, परशुराम ओझा सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version