भूमि व राजस्व से संबंधित 16128 मामले निबटाये गये

व्यवहार न्यायालय में विशेष लोक अदालत का आयोजन, मासिक लोक अदालत में 110 मामले का हुआ निष्पादनप्रतिनिधि,

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:29 PM

मेदिनीनगर. शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत के साथ विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. विशेष लोक अदालत में भूमि और राजस्व से संबंधित 16 हजार 128 मामले का निस्तारण किया गया. साथ ही 34 करोड़ 29 लाख 57 हजार 756 रुपये का मामला सेटलमेंट किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने बताया कि झालसा के दिशा-निर्देश पर भूमि अधिग्रहण व रेवेन्यू के मामले को लेकर स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया गया था. जिसके साथ मासिक लोक अदालत का भी आयोजन शामिल था. लोक अदालत में सुलह-समझौता के आधार पर कुल 110 मामले का निस्तारण किया गया. मामले के निष्पादन के दौरान एक लाख 24 हजार 450 रुपये का मामला सेटलमेंट किया गया. वन विभाग के सात मामले में 88 हजार 500 रुपये राजस्व विभाग को प्राप्त हुआ. उत्पाद विभाग के छह केस में 33 हजार 750 रुपये का राजस्व मिला. विद्युत विभाग के 16 मामले निबटाये गये. मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस के एक व जी आर के कुल नौ केस का भी निबटारा किया गया. रेलवे के आठ मामले का निस्तारण कर जुर्माना के तौर पर 2200 रुपये राजस्व की वसूली की गयी. दफा 107 सीआरपीसी के 61 मामले का निस्तारण हुआ. प्री लिटिगेशन के दो मामले निबटाये गये. मौके पर न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता, पीएलवी, वन विभाग, उत्पाद विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व वादकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version