दीपावली मंे प्रकाश बढायें, प्रदूषण नहीं: कौशल

फोटो-22 डालपीएच-12कैप्सन-कौशलकिशोर जायसवालप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सह वनराखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल किशोर जायसवाल ने दीपावली के अवसर पर लोगों से समाज मेंं प्रकाश बढ़ाने की अपील की है. कहा है कि दीपावली मनाते समय यह ध्यान रखा जाये कि समाज प्रकाशमान हो, इसके नाम पर प्रदूषण न बढे. क्योंकि जिस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:03 PM

फोटो-22 डालपीएच-12कैप्सन-कौशलकिशोर जायसवालप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सह वनराखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल किशोर जायसवाल ने दीपावली के अवसर पर लोगों से समाज मेंं प्रकाश बढ़ाने की अपील की है. कहा है कि दीपावली मनाते समय यह ध्यान रखा जाये कि समाज प्रकाशमान हो, इसके नाम पर प्रदूषण न बढे. क्योंकि जिस तरह प्रभू श्रीराम ने अत्याचार व अन्याय से लड़ कर विजय हासिल की थी, उसी प्रकार आज समाज को प्रदूषण से लड़ने की आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से दीपावली के मौके पर पटाखा नहीं छोड़ने की अपील की है. कहा कि पटाखा से ध्वनि व वायु दोनो प्रदूषण होता है. पर्व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व बांटकर पर्व मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज प्रदूषण के कारण ही देश में कई समस्यायें उत्पन्न हो गयी है. वर्षापात का औसत दिनोदिन घटते जा रहे हैं, जिससे जलसंकट उत्पन्न हो रहा है. अकाल व सुखाड हर साल हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से पर्यावरण को धर्म मान कर अपने आसपास की गंदगी को साफ करने व आधुनिक सुख-सुविधा क२ा उपयोग कम करने पर बल दिया है.

Next Article

Exit mobile version