पडवा में कार्यकर्ताओं ने किया मंत्री का स्वागत

फोटो-22 डालपीएच-9कैप्सन-मंत्री का स्वागत करते कार्यकर्ताप्रतिनिधि:पडवा:पलामूबिहार सरकार के संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार,अंबा के विधायक ललन भुइंया व कृष्णनंदन यादव का जदयू कार्यकर्ताओं ने पडवा मोड पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. बुधवार को मंत्री व विधायक पाटन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जा रहे थे. इसी दौरान छतरपुर विधायक सुधा चौधरी के नेतृत्व में पडवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:03 PM

फोटो-22 डालपीएच-9कैप्सन-मंत्री का स्वागत करते कार्यकर्ताप्रतिनिधि:पडवा:पलामूबिहार सरकार के संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार,अंबा के विधायक ललन भुइंया व कृष्णनंदन यादव का जदयू कार्यकर्ताओं ने पडवा मोड पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. बुधवार को मंत्री व विधायक पाटन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जा रहे थे. इसी दौरान छतरपुर विधायक सुधा चौधरी के नेतृत्व में पडवा में मंत्री का स्वागत किया गया. मंत्री व विधायकों ने पडवा मोड पर शहीद जगदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. मौके पर जिलाध्यक्ष डा राजनारायण सिंह पटेल,प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मेहता,विजय मिश्रा,प्रमोद सोनी,ओम मेहता,विशुनदेव मेहता,अजय भुइंया,जनकधारी मेहता,ओमप्रकाश मेहता,अजय ठाकुर,करीम मियां,प्रेम महतो,चिंटू मेहता,अनिल राम,दशरथ शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.