दिवाली के दिन बुझा घर का दीपक

ट्रेन हादसा में युवक की मौत प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद शहर में एक तरफ लोग दीपावली की तैयारी में लोग लगे थे. दूसरी तरफ नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं. 11 के वार्ड पार्षद अजय गुप्ता व जपला धरहरा निवासी लखन साव के घर कोहराम मचा था. लखन साव का पुत्र डबल कुमार साव (22 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:02 PM

ट्रेन हादसा में युवक की मौत प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद शहर में एक तरफ लोग दीपावली की तैयारी में लोग लगे थे. दूसरी तरफ नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं. 11 के वार्ड पार्षद अजय गुप्ता व जपला धरहरा निवासी लखन साव के घर कोहराम मचा था. लखन साव का पुत्र डबल कुमार साव (22 वर्ष) अपनी बहन को ससुराल छोड़ कर डेहरी से बीडीएम ट्रेन से वापस लौट रहा था. ट्रेन में काफी भीड़ रहने के कारण गेट के पास खड़ा था. जपला स्टेशन से कुछ दूरी पर महुअरी डिहरी गांव समीप खंभा से टकराने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस घटना की खबर सुनते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गयी. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव ,नगर पंचायत के अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान ,नपं उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, राजेंद्र पाल , रविंद्र कुमार सिंह उर्फ बबूल सिंह, श्यामबिहारी पासवान, विजय गुप्ता, सुदर्शन राम, राजकुमार कश्यप समेत कई लोग पहंुचे.