22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री चित्रगुप्त पूजा महोत्सव आज, तैयारी पूरी

मेदिनीनगर. भगवान श्री चित्रगुप्त पूजा महोत्सव का आयोजन शहर में दो जगहों पर किया गया है. शनिवार को पूजा होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सार्वजनिक श्री चित्रगुप्त पूजा समिति ने नावाटोली कोयल नदी तट स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में पूजा का आयोजन किया है. समिति के लोग पूजा को धूमधाम से मनाने […]

मेदिनीनगर. भगवान श्री चित्रगुप्त पूजा महोत्सव का आयोजन शहर में दो जगहों पर किया गया है. शनिवार को पूजा होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सार्वजनिक श्री चित्रगुप्त पूजा समिति ने नावाटोली कोयल नदी तट स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में पूजा का आयोजन किया है. समिति के लोग पूजा को धूमधाम से मनाने के लिए सक्रिय हैं. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. समिति के संयोजक नवीनचंद्र कुमार, अध्यक्ष संजय शंकर अंबष्ठ ने बताया कि सुबह 11 बजे से पूजा शुरू होगी. दोपहर 12.30 बजे प्रसाद वितरण किया जायेगा. दोपहर एक बजे मैरेज ब्यूरो केंद्र का उदघाटन होगा. शाम छह बजे से महा आरती होगी. शाम सात बजे से भक्ति जागरण कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें इलाहाबाद, वाराणसी व रांची के कलाकार भाग लेंगे. रविवार को 10 बजे पूजा व हवन किया जायेगा. इसके बाद मंदिर परिसर में चित्रगुप्त होमियो क्लिनिक का उदघाटन होगा. 12 बजे कलश विसर्जन किया जायेगा. उधर शहर थाना रोड स्थित दुर्गा मंडप में पलामू सार्वजनिक श्री चित्रगुप्त पूजा समिति ने महोत्सव का आयोजन किया है. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में पूजा समिति द्वारा आयोजित महोत्सव को सफल बनाने में महासभा के अध्यक्ष प्रेम श्रीवास्तव, समिति के अध्यक्ष स्नेहरंजन श्रीवास्तव,संजय राज,धीरज सिन्हा,लालबहादूर सिन्हा, सुबोध प्रसाद, कमलकिशोर आदि सक्रिय हैं. सुबह 10 बजे से पूजा शुरू होगी और 12 बजे से प्रसाद वितरण होगा. शाम छह बजे से महाआरती के बाद भक्ति जागरण व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें