जन्मभूमि को स्वर्णभूमि में बदलना है : त्रिपाठी
अधिवक्ता संघ के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणाफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी ने अपनी जन्मभूमि को स्वर्णभूमि में बदलने की अपनी वचनबद्धता को दुहराया है. कहा है कि उन्होंने तय किया है कि जन्मभूमि को वह स्वर्णभूमि के रूप में बदलेंगे, लेकिन यह […]
अधिवक्ता संघ के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणाफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी ने अपनी जन्मभूमि को स्वर्णभूमि में बदलने की अपनी वचनबद्धता को दुहराया है. कहा है कि उन्होंने तय किया है कि जन्मभूमि को वह स्वर्णभूमि के रूप में बदलेंगे, लेकिन यह कार्य सिर्फ उनके प्रयास से ही संभव नहीं है, बल्कि इसमें सामूहिक प्रयास जरूरी है, कैसे इसे मूर्त रूप देना है, इसके लिए वह लोगों के साथ सीधा संवाद करेंगे. इसे लेकर 26 अक्तूबर को गुरु तेगबहादुर मेमोरियल हॉल में सेमिनार का आयोजन किया गया है, जिसमें शहर के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. मंत्री श्री त्रिपाठी पलामू जिला अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बलराम तिवारी ने की. मौके पर मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ताओं को सुविधा मिलनी चाहिए, इसके लिए उन्होंने 10 लाख रुपये विधायक कोटे से देने की घोषणा की. इसके प्रथम किस्त के रूप में ढाई लाख रुपया उपलब्ध करा दिया गया. मंत्री ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं के लिए अलग-अलग चैंबर की व्यवस्था जरूरी है, ताकि उन्हें कार्यों में सहूलियत हो. उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ जनविश्वास की रक्षा करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सभी को मिल कर पलामू को स्वर्णभूमि के रूप में बदलना है, इसमें सबकी सहभागिता जरूरी है. मौके पर अध्यक्ष बलराम तिवारी ने कहा कि मंत्री श्री त्रिपाठी स्वयं अधिवक्ता हैं, इसलिए यह अधिवक्ताओं के समस्या से पूरी तरह से वाकिफ हैं और यह समस्या दूर हो, इसके लिए वह पूरी ईमानदारी के साथ काम भी करेंगे. मंत्री श्री त्रिपाठी ने इस कार्य का शिलान्यास भी किया. मौके पर अधिवक्ता गुप्तेश्वर महतो,वरुण कुमार सिंह, विनोद तिवारी, मीडिया प्रभारी नवीन तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
