सेवा ही लक्ष्य : दिलीप नामधारी
कुरका में की सभाफोटो-24 डालपीएच-1कैप्सन-बोलते दिलीप सिंह नामधारीचैनपुर(पलामू). युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि राजनीति में वह सेवा के लक्ष्य को लेकर आये हैं. आज कंप्यूटर व इंटरनेट के युग में भी कई गांव ऐसे हैं, जो ट्रांसफारमर जल जाने के बाद वर्षों से अंधेरा रहता है, पर विकास का ढिंढोरा तामझाम के […]
कुरका में की सभाफोटो-24 डालपीएच-1कैप्सन-बोलते दिलीप सिंह नामधारीचैनपुर(पलामू). युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि राजनीति में वह सेवा के लक्ष्य को लेकर आये हैं. आज कंप्यूटर व इंटरनेट के युग में भी कई गांव ऐसे हैं, जो ट्रांसफारमर जल जाने के बाद वर्षों से अंधेरा रहता है, पर विकास का ढिंढोरा तामझाम के साथ पिटने वाले प्रतिनिधि को ऐसे गांवों की सुध लेने की फुरसत नहीं रहती है. ऐसे में समझा जा सकता है कि ऐसे लोग आखिर आगे करेंगे क्या? युवा नेता श्री नामधारी चैनपुर प्रखंड के कुरका में दीपावली के दिन ट्रांसफारमर लगने के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कुरका गांव के लोग चार साल के बाद दीपावली दिल से मना रहे हैं. क्योंकि ट्रांसफारमर जल जाने के कारण पिछले चार वर्ष से गांव के लोग परेशान थे. उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड की लचर व्यवस्था के कारण दर्जनों गांव ट्रांसफारमर के अभाव में वर्षों से अंधेरे की चपेट में है. मौके पर अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी के प्रयास से गांव में ट्रांसफारमर लगा है. मौके पर मुखिया शिवप्रसाद चौधरी, उप मुखिया श्यामबिहारी प्रसाद, भोला सिंह, राजेंद्र सिंह, सुशील तिवारी, नरेंद्र दुबे, श्रीकांत ठाकुर, विनोद चंद्रवंशी, जगनारायण पांडेय, मुन्ना शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे.