बार काउंसिल से अनुमति मिलने पर होगा नामांकन
मेदिनीनगर. बीएनएस लॉ कॉलेज के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह व सचिव आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि बीएनएस लॉ कॉलेज को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की संबद्धता मिल गयी है. 21 अक्तूबर को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में हुई सिंडिकेट की बैठक में इस कॉलेज को संबद्धता देने का निर्णय लिया गया. प्रेस कांफ्रेंस में उक्त दोनों ने […]
मेदिनीनगर. बीएनएस लॉ कॉलेज के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह व सचिव आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि बीएनएस लॉ कॉलेज को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की संबद्धता मिल गयी है. 21 अक्तूबर को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में हुई सिंडिकेट की बैठक में इस कॉलेज को संबद्धता देने का निर्णय लिया गया. प्रेस कांफ्रेंस में उक्त दोनों ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता मिलने के बाद कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. विश्वविद्यालय द्वारा 2014-17 सत्र के लिए संबद्धता मिली है. उनलोगों ने विवि के कुलपति डॉ एएन ओझा व कुलसचिव डॉ अमर सिंह आदि को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पलामू में विधि कॉलेज की जरूरत थी. इस कॉलेज की मान्यता मिलने से पलामू के गरीब विद्यार्थी भी अब कानून की पढ़ाई कर सकेंगे. उन्होंने बताया फिलहाल दो नंबर टाउन रेडमा में एलएलबी की पढ़ाई शुरू की जायेगी. वैसे कॉलेज के लिए बेतला रोड में डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास भवन का निर्माण कराया जायेगा.