भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को आत्मसात करें

गीता भवन में मना अन्नकूट पूजा महोत्सवफोटो-24 डालपीएच-6कैप्सन-अन्नकूट महोत्सव में लोगप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.शुक्रवार को गीता भवन में अन्नकूट पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इसका आयोजन श्रीकृष्ण बलराम परिषद ने किया था. भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने छप्पन व्यंजन का भोग लगाया. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. शाम में भंडारा हुआ. महोत्सव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:02 PM

गीता भवन में मना अन्नकूट पूजा महोत्सवफोटो-24 डालपीएच-6कैप्सन-अन्नकूट महोत्सव में लोगप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.शुक्रवार को गीता भवन में अन्नकूट पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इसका आयोजन श्रीकृष्ण बलराम परिषद ने किया था. भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने छप्पन व्यंजन का भोग लगाया. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. शाम में भंडारा हुआ. महोत्सव के मुख्य अतिथि प्रो केके मिश्रा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की महिमा अपार है. भगवान श्रीकृष्ण ने जो बाल लीला प्रस्तुत किया है, उससे उनके महान व्यक्तित्व की झलक मिलती है. भगवान श्रीकृष्ण ने जो उपदेश दिया है, उसे आत्मसात करने की जरूरत है, तभी समाज के लोगों का भला होगा. प्रो एससी मिश्रा ने कहा कि उत्सव प्रेरणा के अखंड स्रोत हैं. भारतीय संस्कृति में जो भी उत्सव मनाया जाता है, उसका समाज के विकास से काफी लगाव रहता है. उत्सव के महत्व को समझते हुए पूरी श्रद्धा व विश्वास के साथ इसे मनाना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिषद के अध्यक्ष श्यामबिहारी राय ने कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डाला. मौके पर श्यामा द्विवेदी, सत्यनारायण प्रसाद, मनोज विश्वकर्मा, कमलेश कुमार मिश्रा, लवली गुप्ता, विकास तिवारी, दिनेश कुमार द्विवेदी, निलय कुमार, विक्रांत सिंघानियां, अश्विनी मिश्रा, उदयशंकर मिश्रा, राजेशबिहारी गोयल, गिरिवर स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र दुबे, रासबिहारी गुप्ता, अजीत कुमार राणा, जयप्रकाश अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version