जेजेएमपी के एरिया कमांडर की हत्या
हुसैनाबाद (पलामू) : नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर उमेश पासवान उर्फ निर्भय पासवान की सिर कटी लाश पुलिस ने शुक्रवार को उत्तर कोयल नहर के झारखंड- बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के कररबार नदी के पास से बरामद की है. नहर में शव को देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना हुसैनाबाद थाना को दी. पुलिस […]
हुसैनाबाद (पलामू) : नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर उमेश पासवान उर्फ निर्भय पासवान की सिर कटी लाश पुलिस ने शुक्रवार को उत्तर कोयल नहर के झारखंड- बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के कररबार नदी के पास से बरामद की है. नहर में शव को देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना हुसैनाबाद थाना को दी. पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया.
सिर नहीं रहने के कारण शव की पहचान करने में पुलिस को परेशानी हो रही थी. शव की पहचान उसकी पत्नी सीमा देवी ने की . निर्भय पासवान की पत्नी सीमा देवी ने बताया कि वह बुधवार के दिन मोहम्मदगंज से आये कुछ लोगों के साथ घर से निकला था. घर वापस नहीं आने पर मोबाइल द्वारा संपर्क किया गया. लेकिन मोबाइल फोन बंद था.