…..स्वच्छ रहने के लिए सफाई जरूरी: रीना
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा : पलामू.स्वच्छ भारत अभियान के तहत नदीपार देवी मंडप में सतबरवा मुखिया रीना साहू ने छठ घाट की सफाई कर अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर श्रीमती साहू ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सफाई जरूरी है. गंदगी बीमारी की जड़ है. जब हम सभी स्वस्थ रहेंगे, तभी हमारा […]
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा : पलामू.स्वच्छ भारत अभियान के तहत नदीपार देवी मंडप में सतबरवा मुखिया रीना साहू ने छठ घाट की सफाई कर अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर श्रीमती साहू ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सफाई जरूरी है. गंदगी बीमारी की जड़ है. जब हम सभी स्वस्थ रहेंगे, तभी हमारा देश व समाज विकास करेगा. उन्होंने पंचायत के नागरिकों से अपील की अपने आस-पड़ोस में साफ- सफाई रखने में सहयोग करें. कूड़ा-कचरा को रखने के लिए डस्टबीन का उपयोग करें, ताकि सतबरवा पंचायत स्वच्छ व सुंदर बन सके. इस मौके पर एसबीआइ शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक टीएस केरकेटा ने कहा कि भारत सरकार ने स्वच्छ भारत सुंदर भारत का अभियान चलाया है, जिसमें हम सभी को सहयोग करना चाहिए, ताकि यह अभियान सफल हो सके. इस मौके पर सतबरवा की जलसाहिया प्रीति गुप्ता,वार्ड सदस्य विनोद मांझी, भाजपा युवा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष कुमार सोनी, समाजसेवी कमलेश प्रसाद, सोनी देवी, चरितर प्रजापति, राजकुमार राम सहित कई लोग शामिल थे.