….सतबरवा में बीएसएनएल की लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड फेल
उपभोक्ताओं में आक्रोशप्रतिनिधि, सतबरवा : पलामू.सतबरवा में बीएसएनएल की लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड फेल होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशान होना पड़ रहा है. जिसके खराब होने के कारण नवजीवन अस्पताल तुंबागाडा,सतबरवा स्थित बैंक, प्रखंड कार्यालय सहित छोटी-मोटी दुकानों सहित उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि […]
उपभोक्ताओं में आक्रोशप्रतिनिधि, सतबरवा : पलामू.सतबरवा में बीएसएनएल की लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड फेल होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशान होना पड़ रहा है. जिसके खराब होने के कारण नवजीवन अस्पताल तुंबागाडा,सतबरवा स्थित बैंक, प्रखंड कार्यालय सहित छोटी-मोटी दुकानों सहित उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि पदाधिकारी एक -दूसरे के ऊपर आरोप लगा कर अपना बचाव करने में लगे रहते हैं. इन्हें उपभोक्ताओं की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है. बीएसएनएल के एसडीओ अशोक कुमार से पूछे जाने पर वे जवाब देने की बजाय टाल-मटोल करने लगे. उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर सेवा बहाल नहीं की गयी, तो वे बीएसएनएल की लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड का कनेक्शन कटवाने को मजबूर होंगे.