मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी जेनरल के पदधारियों का चयन
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी जेनरल के खलीफा नुर मोहम्मद तुल्लू व नायब खलीफा गुलाम गौस उर्फ गुडू खान का चयन 19 अक्तूबर को पहाडी मुहल्ला में आयोजित बैठक में हुआ था. कमेटी के खलीफा श्री तुल्लू ने कमेटी के पदधारियों की घोषणा की है और लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील की […]
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी जेनरल के खलीफा नुर मोहम्मद तुल्लू व नायब खलीफा गुलाम गौस उर्फ गुडू खान का चयन 19 अक्तूबर को पहाडी मुहल्ला में आयोजित बैठक में हुआ था. कमेटी के खलीफा श्री तुल्लू ने कमेटी के पदधारियों की घोषणा की है और लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील की गयी है. इमामुदीन खान सचिव,वशीम खान मीडिया प्रभारी,मोहम्मद अनीश राईन व नैय्यर आलम खजांची बनाये गये. कमेटी का सरपरस्त मोहम्मद सोहराब अली,रासीद अहमद सिदकी, हाजी शमीम,अब्दूल समद खां लाडले,हाजी शमीम उर्फ ललन, मोहम्मद कयूम,नशीम खान,मोहम्मद नेयाज,मोहम्मद शाहीद खान,असगर हुसैन,नन्हे खान,मिर्जा खलील बेगा,नैय्यर आलम, पप्पू खां,मोबिन आलम,मोहम्मद मुमताज,मोहम्मद सरफराज, नजीर शाह,मुश्ताक शाह,रूस्तम कबाडिया,जावेद खां, उस्मान गनी, असफर हुसैन,एसएम शाहनवाज,नशीम शाह, नशीम खान को बनाया गया. नायब खलीफा मुस्तफा राईन, नशीम खान,जियाउदीन,नफीश खां,नन्हे खां,मोहम्मद आजाद, महमूद आलम, एकबाल युसूफ, अन्नु खां,शैलु खां,इमामुदीन राईन, अमजद खां,जैद खां, अमजद अली, गुडन कुरैशी, गोल्डेन, शहीम उस्ताद,वशीर राईन, सहरयार,मुन्ना राईन, मोहम्मद अरशद, शाहनवाज उर्फ बबलू, कैश कुरैशी,मुजाहिद राईन,सुल्तान अंसारी,अली हक,बबल खां,आलम सौदागर,अनवर हुसैन,मोहम्मद सलीम, मोहम्मद इरफान अंसारी, मोहम्मद रासीद अंसारी, बबलू राईन, चांद खां,पप्पू यशवंत को बनाया गया, जबकि छोटे खां, सेरान खां, मोहम्मद इसरार,मोहम्मद जरार,मुख्तार हुसैन,मुन्ना खां,महताब, संटू कुरैशी,मोती खां,आदील गनी, महबूब आलम, मकबुल,शाहीद अली, मोहम्मद मोनिश, सदाब, इश्तेयाक शाह,अनवर हुसैन, सरपंच कुरैशी, मुस्तफा, मोहम्मद अताउल्लाह, अनवर हुसैन, जिलानी खां,अकबर अंसारी,मोहम्मद नईम, मोहम्मद फैज,अख्तर,मोहम्मद तौकीर आलम,मोहम्मद वशीम, मोहम्मद इरफान शाह,मोहम्मद रासीद अहमद,शमीम,ताज कुरैशी, फखरू शाह,दानीश कुरैशी, मोहम्मद इरशाद साह,जुबैर शाह, नेजाम अंसारी,मोहम्मद ताज,नवाज खां,तन्नू फैसल,समशुदीन खलीफा, अख्तर खां,शबीर कुरैशी,कौशल कुरैशी,मोहम्मद आसीफ, मोहम्मद फिरोज को गोल इंचार्ज तथा मुनीफ कुरैशी को मेडिकल २प्रभारी बनाया गया.