छठ व मुहर्रम को लेकर शाति समिति की बैठक
प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज : पलामू.मोहम्मदगंज थाना परिसर में छठ महापर्व व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी भुनेश्वर कुंवर ने की. मौके पर श्री कुंवर से दोनों समुदाय के लोगों से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी पर्व लोगों को आपस में मिलजुल […]
प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज : पलामू.मोहम्मदगंज थाना परिसर में छठ महापर्व व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी भुनेश्वर कुंवर ने की. मौके पर श्री कुंवर से दोनों समुदाय के लोगों से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी पर्व लोगों को आपस में मिलजुल रहने का संदेश देता है. लोगों को पर्व के असली मर्म को समझने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि किसी तरह की सूचना मिली तो तत्काल इसकी पुलिस को दें. इस मौके पर एएसआइ दाचू बिलुआ, सुदर्शन राम, कपीलदेव नारायण सिंह, मुखिया चंदन प्रसाद, अली मोहम्मद, सरयू लाल अग्रवाल, रामजन्म राम, मुश्ताक खान, सीवी सिंह, श्रवण दुबे, जावेद खान, माणिक चंद्र शर्मा, नर्वदेश्वर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.