ओके….होमियो औषधालय व मैरेज ब्यूरो खुला
फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. नावाटोली कोयल नदी स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में होमियो औषधालय व मैरेज ब्यूरो केंद्र खोला गया. शनिवार को मैरेज ब्यूरो व रविवार को नि:शुल्क औषधालय का उदघाटन हुआ. सार्वजनिक श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति के वरीय सदस्य शिवशंकर प्रसाद सिन्हा ने इसका उदघाटन किया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को दोपहर दो […]
फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. नावाटोली कोयल नदी स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में होमियो औषधालय व मैरेज ब्यूरो केंद्र खोला गया. शनिवार को मैरेज ब्यूरो व रविवार को नि:शुल्क औषधालय का उदघाटन हुआ. सार्वजनिक श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति के वरीय सदस्य शिवशंकर प्रसाद सिन्हा ने इसका उदघाटन किया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. समिति ने यह प्रयास किया है कि समाज के लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके. इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष संजय अंबष्ठ, सचिव ज्ञान कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा के अलावा विपिनबिहारी लाल, अभय वर्मा, गोपालकृष्ण वर्मा, नवीनचंद्र कुमार, सूर्यनेश्वर प्रसाद, अमित सहाय, अजय कुमार वर्मा, नवलकिशोर सहाय सहित कई लोग मौजूद थे.