ओके….जनता के सहयोग से बनेगा पलामू स्वर्णभूमि : त्रिपाठी

फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी इस बार जन्मभूमि को स्वर्ण भूमि में बदलने के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे. जन्म भूमि पलामू को स्वर्ण भूमि के रूप में बदलने के लिए क्या उपाय हो सकते हैं, इसे लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक पत्रिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी इस बार जन्मभूमि को स्वर्ण भूमि में बदलने के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे. जन्म भूमि पलामू को स्वर्ण भूमि के रूप में बदलने के लिए क्या उपाय हो सकते हैं, इसे लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक पत्रिका निकाली है, जिसका नाम जन्म भूमि पलामू, स्वर्णभूमि के पथ पर है. रविवार को इसका विमोचन किया गया. गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह में मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि अल्प समय, अधिक काम, सही रास्ते, सही मुकाम के लक्ष्य को लेकर उन्होंने काम किया. इस दौरान उन्हें यह महसूस हुआ कि यदि व्यक्ति इच्छाशक्ति के साथ काम करें, तो पलामू को स्वर्णभूमि में बदलना कोई बड़ा काम नहीं है. लेकिन जरूरी यह है कि इसके लिए ईमानदार पहल हो. उन्होंने कहा कि जन्मभूमि को स्वर्णभूमि बनाने के लिए आधारभूत संरचना का विकास जरूरी है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क, रोजगार आदि बुनियादी समस्याओं का समाधान करने की जरूरत है. जब लोगों के हाथों को काम मिलेगा, तो वे हथियार नहीं उठायेंगे. इस तरह उग्रवाद,अपराध पूर्ण रूप से समाप्त हो जायेगा. कार्यक्रम का संचालन व्यवसायी प्रभात अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार तिवारी ने किया. मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बलराम तिवारी, प्रो केके मिश्रा, प्रो एससी मिश्रा, डॉ सुशील पांडेय, डॉ नीलम होरो, डॉ उषाकिरण सिंह, डॉ रीता अग्रवाल, प्रो धीरेंद्र शर्मा, विनय मेहता, अरविंद सिंह, वार्ड पार्षद हेमंत तिवारी, पार्षद पति बिलु सिंह, मीडिया प्रभारी नवीन तिवारी, दीपक तिवारी, सिद्धनाथ गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version