गये थे शादी समारोह में, घर पहुंचा शव
हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कामगार पुर गांव निवासी व समाज सेवी सुशील कुमार सिंह उर्फ शुकुल सिंह (60) का हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह अपने मित्र के लड़के की शादी समारोह में शिरकत करने के लिए देहरादून गये थे. शादी समारोह में ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी. […]
हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कामगार पुर गांव निवासी व समाज सेवी सुशील कुमार सिंह उर्फ शुकुल सिंह (60) का हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह अपने मित्र के लड़के की शादी समारोह में शिरकत करने के लिए देहरादून गये थे. शादी समारोह में ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें तत्काल एक निजी क्लिनिक में लाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही कामगार पुर गांव में सन्नाटा पसर गया. उनका पार्थिव शरीर शनिवार को गांव पहुंचा. निधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ललन कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, राकांपा के विनय कुमार सिंह उर्फ बिनू सिंह, झामुमो के एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, नेहाल असगर, डॉ एजाज, कांग्रेस के धनंजय कुमार तिवारी, अवधेश सिंह, झाविमो के रविंद्र कुमार सिंह, रणविजय सिंह समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त किया.