सफाई जीवन के लिए जरूरी : मुखिया

27 डालपीएच 1बेतला. स्वच्छ भारत अभियान के तहत केचकी पंचायत की मुखिया जिरजुलिया देवी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. शुरुआत पंचायत सचिवालय से की गयी. मुखिया ने कहा कि सफाई जीवन के लिए जरूरी है. आसपास का वातावरण स्वच्छ रहे, इसके लिए सबको मिल कर प्रयास करना होगा. गांवों में जागरूकता के अभाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:03 PM

27 डालपीएच 1बेतला. स्वच्छ भारत अभियान के तहत केचकी पंचायत की मुखिया जिरजुलिया देवी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. शुरुआत पंचायत सचिवालय से की गयी. मुखिया ने कहा कि सफाई जीवन के लिए जरूरी है. आसपास का वातावरण स्वच्छ रहे, इसके लिए सबको मिल कर प्रयास करना होगा. गांवों में जागरूकता के अभाव में लोग सफाई के महत्व को नहीं समझ पाते हैं. सफाई अभियान छठ घाट तक चलाया गया. मौके पर ग्राम प्रधान विजयमल सिंह, वार्ड सदस्य ललिता देवी, अनिता देवी, सुखलाल सिंह, नागो देवी, रामजन्म सिंह, जिलेबा देवी, लीलावती देवी, यमुना सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version