संगीत से सुकून मिलती है : मुखिया
हुसैनाबाद (पलामू).पोलडीह शिव मंदिर परिसर में लक्ष्मी पूजा कमेटी के तत्वावधान में दो गोला भोजपुरी बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रखंड के मुखिया अभय कुमार सिंह उर्फ टूना सिंह ने किया. कार्यक्रम में बिरहा गायक सुरेंद्र भारती व सोनाली बिंदे (बक्सर ) के बीच शानदार मुकाबला हुआ. कार्यक्रम के शुरुआत गायक सुरेंद्र […]
हुसैनाबाद (पलामू).पोलडीह शिव मंदिर परिसर में लक्ष्मी पूजा कमेटी के तत्वावधान में दो गोला भोजपुरी बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रखंड के मुखिया अभय कुमार सिंह उर्फ टूना सिंह ने किया. कार्यक्रम में बिरहा गायक सुरेंद्र भारती व सोनाली बिंदे (बक्सर ) के बीच शानदार मुकाबला हुआ. कार्यक्रम के शुरुआत गायक सुरेंद्र भारती ने सरस्वती वंदना-कंठ में विराजों मां शारदा भवानी … से की. इसके बाद दोनों कलाकारों ने संगीत की ऐसी शमा बांधा की श्रोता पूरी रात झूमते रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया अभय कुमार सिंह ने कहा कि समिति द्वारा यह कार्यक्रम सराहनीय है. संगीत से मानसिक शांति मिलती है. इस तरह के आयोजन में मैं सहयोग में आगे रहूंगा. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सतेंद्र ठाकुर, दिलीप ठाकुर, शिवलोक सिंह, राजेंद्र सिंह, शंकर पासवान, गिरजा चौधरी, कृष्णा पासवान, पप्पू शर्मा, विनोद पासवान, युगल राम समेत कई लोग मौजूद थे.