नेता प्रोजेक्ट करने से क्यों हिचकिचा रही है भाजपा : नामधारी( सिंग्ल कॉलम लगादीजिएगा….फोटो)

प्रतिनिधि, पोलपोल : पलामू.पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने एक बार फिर भाजपा को चुनौती दी है. कहा है कि भाजपा को यदि लहर पर गुमान है, तो वह नेता प्रोजेक्ट कर चुनाव क्यों नहीं लड़ रही है. जिस तरह छत्तीसगढ़ में रमण सिंह को नेता प्रोजेक्ट कर भाजपा ने चुनाव लड़ा, वैसे झारखंड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:03 PM

प्रतिनिधि, पोलपोल : पलामू.पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने एक बार फिर भाजपा को चुनौती दी है. कहा है कि भाजपा को यदि लहर पर गुमान है, तो वह नेता प्रोजेक्ट कर चुनाव क्यों नहीं लड़ रही है. जिस तरह छत्तीसगढ़ में रमण सिंह को नेता प्रोजेक्ट कर भाजपा ने चुनाव लड़ा, वैसे झारखंड में अर्जुन मुंडा को प्रोजेक्ट कर भाजपा चुनाव क्यों नहीं लड़ती. यदि भाजपा में दम है, तो वह नेता प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ कर देख ले. लहर की हकीकत का पता चल जायेगा. श्री नामधारी पोलपोल में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के मौन और कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण ही देश भर में मोदी की लहर थी. पर झारखंड के विधानसभा चुनाव में यह लहर बरकरार नहीं रहेगी. क्योंकि यहां 14 वर्षों के दौरान 10 वर्ष भाजपा के नेतृत्व में शासन चला है. श्री नामधारी ने कहा कि प्रभु श्री राम का वनवास 14 वर्षों में समाप्त हुआ था, अब झारखंड का भी वनवास समाप्त होने का वक्त आ गया है. जनता को चाहिए कि वह लहर पर नहीं, बल्कि प्रत्याशी की योग्यता और उसकी पृष्ठभूमि को देख कर मतदान करेे. मौके पर भरदुल सिंह, मुन्ना सिंह, नंदकुमार सिंह, चक्रवर्ती तिवारी, कृष्णा सिंह, संतोष मिश्रा, मंटू प्रसाद, शंभु प्रसाद, रणधीर पासवान, रामपाल शुक्ला सहित क२ई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version